जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगियपुर में दबंगों ने अधेड़ को बुरी तरह से पीटा। हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोगियापुर निवासी साहब लाल गुप्ता उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र मोहनलाल गुप्ता सोमवार की रात्रि लगभग 9 बजे बाजार से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे दो सगे भाई को काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। दोनों ने सब लाल को बुरी तरह के पीट दिया। उसी समय जब परिजन भी वहां पहुंच गए जिन्हें देखकर दोनो दबंग मौके से भाग गए। परिवार के लोगों ने घायल को लेकर जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने गम्भीर रूप से चोट लगने के कारण उसे भर्ती कर लिया है। घायल के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले दबंगों ने धमकी दी थी जिसकी लिखित सूचना सराय पोखता पुलिस को दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो यह घटना घटित हो गई। फिलहाल इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर दबंगों की तलाश में जुट गई है।

Author: fastblitz24


