जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भंडारी में अधेड़ की जहर खाने से मौत हो गई है। मामला सोमवार रात लगभग आठ बजे का है। भंडारी मोहल्ला निवासी मोहम्मद बाबू उम्र लगभग पचास साल पुत्र नूर मोहम्मद ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक खाने से जब उसकी हालत ख़राब हो गई तब परिवार के लोग उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गये। चिकित्सक द्वारा उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान लगभग एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले को लेकर जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही।

Author: fastblitz24



