Fastblitz 24

JCI जौनपुर चेतना ने बच्चों संग मनाया गणतंत्र का उत्सव ​

  •  संस्कार और राष्ट्रवाद: जेसीआई बालवाड़ी में गूंजा ‘जन गण मन’, बच्चों में बांटी खुशियां

जौनपुर। नगर की अग्रणी महिला स्वयंसेवी संस्था JCI जौनपुर चेतना द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह जेसीआई बालवाड़ी स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की गई।

​कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की अध्यक्ष जेएफएम सरला माहेश्वरी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। गणतंत्र के इस उत्सव को खास बनाने के लिए बच्चों के लिए सिंगिंग प्रतियोगिता सहित कई मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की गईं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

​उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे
​समारोह के दौरान संस्था की ओर से बच्चों को:
​तिरंगा झंडा
​लंच पैकेट एवं मिठाई
​स्टेशनरी सामग्री
​वितरित की गई।

 

उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की सचिव वंशिका सिंह ने किया।

संबोधन के दौरान वक्ताओं ने 77वें गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संविधान अनेक महापुरुषों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

​इस गौरवपूर्ण अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञानेश्वरी गुप्ता, अनीता गुप्ता, ममता कश्यप, गायत्री जायसवाल, ज्योति शाह, संध्या वर्मा सहित संस्था की अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की संयोजक रोशनी केसरवानी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि JCI जौनपुर चेतना भविष्य में भी इसी प्रकार राष्ट्रहित और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को जारी रखेगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love