जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में श्रीराम जानकी मठ गूलरघाट के प्रधान पुजारी रामप्रीति मिश्र ;फलाहारी महराजद्ध पर गुरुवार शाम उनके पड़ोसी जितेन्द्र कुमार उर्फ दारा सिंह और उनके परिवार ने हमला कर जान से मारने की धमकी दी। पुजारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

पुजारी रामप्रीति मिश्र ने बताया कि वह मंदिर की बाउंड्रीवाल पर मूर्ति स्थापना के लिए बैनर लगा रहे थे। इसी दौरान जितेन्द्र कुमार उर्फ दारा सिंह, उनके पिता राजेन्द्र और राजेन्द्र की पत्नी ने उन्हें गालियां दीं। उन्होंने पुजारी को धक्का देकर गिरा दिया और उनकी दाढ़ी नोचने लगे। हमलावरों ने पुजारी को धमकी दी कि यह जमीन उनकी है। उन्होंने कहा कि यदि पुजारी ने इस पर कदम रखा तो उनके पैर काट दिए जाएंगे और उनकी हत्या कर दी जाएगी। पुजारी के अनुसार जितेन्द्र कुमार ने मंदिर की बाउंड्री से सटी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर प्रथम तल पर मंदिर की बाउंड्री की तरफ खिड़की और दरवाजा खोल रखा है।


पुजारी ने बताया कि वे इस अवैध निर्माण के संबंध में पहले भी अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए उपरोक्त लोग जिम्मेदार होंगे। प्रधान पुजारी ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले का संज्ञान लेने और कोतवाली थाने को उनकी जान.माल की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश देने की अपील की है।
Author: fastblitz24


