Fastblitz 24

रेलवे ट्रैक पर मिला शव, जिम्मेदारी के खेल में फंसा मामला

 

जौनपुर :  बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक की पहचान इसराइल के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी और रेलवे प्रशासन के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद के कारण शव को करीब दो घंटे तक ट्रैक पर ही पड़ा रहना पड़ा।

रविवार शाम को रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची जीआरपी और रेलवे प्रशासन के बीच शव को कब्जे में लेने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के कारण शव करीब दो घंटे तक ट्रैक पर ही पड़ा रहा। बाद में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान इसराइल के रूप में हुई। इसराइल एक सप्ताह पहले से लापता था।

इसराइल के परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है।

इस घटना के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जिम्मेदारी के टकराव के कारण दो घंटे तक शव को ट्रैक पर पड़ा रहना मानवता के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।

कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज