जौनपुर – सुरेरी थाना क्षेत्र के कोटिया की बारी तिराहे के समीप सोनाटा कंपनी के एजेंट से हुए नकदी व मोबाइल लूट के मामले में सुरेरी पुलिस ने भदोही और इलाहाबाद जनपद के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल (UP70GV5012), एक तमंचा और 11600 रुपए बरामद किए हैं। बरामद रुपए सुरेरी समेत सिकरारा क्षेत्र में भी हुई लूट के बताए जा रहे हैं।
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सुदीश कुमार मौर्य, जो भदोही जनपद के चौरी बाजार में स्थित सोनाटा कंपनी में एजेंट के तौर पर कार्य करते हैं, बीते 7 जनवरी की दोपहर सुरेरी क्षेत्र से ग्राहकों को वितरित किए ऋण की किस्त वसूल कर जैसे ही कोटिया की बारी तिराहे के समीप पहुंचे थे, चाकू के नोक पर एक पल्सर व एक अपाचे सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उनसे 55000 नगदी व एक कीमती मोबाइल लूट लिया था।
लगभग एक माह बाद सुरेरी पुलिस ने लूट के सफल खुलासे का दावा किया है। पुलिस के अनुसार, स्वाट टीम व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के छेरहटी पुलिया के पास से 3 फरवरी को लगभग छह बजे चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल (UP70GV5012), एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व 11600 रुपए बरामद किए। पुलिस ने बताया कि बरामद रुपए सुरेरी में पूर्व में हुए 55000 नगदी रुपए में से महज 9000 रुपए व 2600 रुपए सिकरारा थाना क्षेत्र में हुई लूट के हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम चौबे पुत्र कमलेश चौबे व विनय मिश्रा पुत्र ज्ञानेंद्र मिश्रा भदोही जनपद दुर्गागंज थाने के निबी बौरी बोझ गांव निवासी हैं, तीसरा भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र के छन्नौरा पट्टी बेजाव गांव निवासी अर्पित पुत्र महेंद्र गौतम व चौथा इलाहाबाद जनपद के थाना सराय ममरेज क्षेत्र के बरामदपुर गांव निवासी विजय बिंद पुत्र भगवती प्रसाद बिंद हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा अपनी टीम समेत रहे। थानाध्यक्ष सुरेरी के अनुसार, ये लुटेरे राका गैंग के हैं, जिन पर प्रयागराज व भदोही में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। ये सुरेरी क्षेत्र में किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस टीम द्वारा लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस लूट के खुलासे को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।