नौनिहालों ने ॐ शब्द लिखकर की विद्या की शुरुआत
जौनपुर – बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद जौनपुर और सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ के सौजन्य से मां सरस्वती का पूजन कर 3 से 6 साल के नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार विधि विधान से किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञान दत्त उपाध्याय जी के नेतृत्व में मुख्य यजमान के रूप में शिव कुमार गुप्ता और डॉ अमर नाथ पांडे द्वारा विद्यावाहिनी मां सरस्वती का पूजन कर विधि विधान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात 56 नन्हे-मुन्ने बच्चों को टीका लगाकर हाथ में रक्षा सूत्र बांधा गया। उसके बाद सभी बच्चों से पेंसिल द्वारा सर्वप्रथम ॐ शब्द कॉपी पर लिखवाया गया और सभी बच्चों के जिह्वा पर आम की डंठल से मधु लगाकर ॐ शब्द लिखा गया। तत्पश्चात सभी बच्चे, अभिभावक और उपस्थित लोगों द्वारा अग्निकुंड में हवन पूजन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी उपस्थित जनों को बसंतोत्सव और विद्यारंभ संस्कार की बधाई देते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में लोग अपनी मूल संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। हम सबको अपनी सनातन संस्कृति को याद रखना चाहिए और समय-समय पर पर्व त्योहार पर कार्यक्रम आयोजित कर उसके महत्व की जानकारी देनी चाहिए।
इस अवसर पर दीपक केशरी, राम रतन सेठ, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र मौर्या, उदय सिंह, ध्रुव जायसवाल, शिव कुमार सेठ, पीयूष चौबे सहित विद्यालय परिवार के तमाम सदस्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक उपस्थित थे। आभार सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने व्यक्त किया।