जौनपुर – अयोध्या जनपद की सीमा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसे से 10 किलोमीटर लंबा महाजाम लग गया। जाम में फंसे वाहनों और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा, जिस पर यात्रियों ने जमकर बवाल काटा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयोध्या के नजदीक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रात करीब 3 बजे लखनऊ की तरफ आ रहा माल से लदा ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पलट गया। इसके चलते एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की तरफ आ रहा माल से लदा ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पलट गया, जिससे सैकड़ों की संख्या में बोरियां रोड पर बिखर गईं। जानकारी के मुताबिक हादसा रात को 3 बजे हुआ। यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को किनारे लगवाकर जाम खुलवाया।
वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अयोध्या जाने वाले हाईवे पर पुलिस ने हर तरफ से बैरिकेडिंग कर दी है, जिसके चलते रात से ही हाईवे पर जाम लग गया। भारी जाम से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे यात्रियों का गुस्सा देखने को मिला। सड़क पर ही यात्रियों ने बवाल काटा। अलग-अलग राज्यों से आए लोगों का कहना है कि अयोध्या रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन मिल्कीपुर में उपचुनाव के चलते रास्ते सील कर दिए गए हैं। पुलिस की तरफ से कुछ भी बताया नहीं गया कि कब तक रोड खुलेगी।
बता दें कि मिल्कीपुर में उपचुनाव के चलते भी अयोध्या में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है।