Fastblitz 24

महाकुंभ : मेला ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से हुई थी मौत

विभाग में पत्र जारी कर अफवाहों का किया खंडन

        प्रयागराजकुंभ मेला ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर श्री अंजनी कुमार राय की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह भ्रामक कथन प्रचारित किया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से उनकी मृत्यु हो गई थी।

           पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि श्री अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं थी। 30 जनवरी को ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई थी।

        अतः भगदड़ में घायल होने के कारण उनकी मृत्यु होने संबंधी कथन पूर्णतया असत्य है। उपनिरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय के दुखद निधन से समस्त उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार मर्माहत है। दिवंगत उपनिरीक्षक को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है।

कौन थे सब इंस्पेक्टर अंजनी राय?

सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय बहराइच जिले में तैनात थे। महाकुंभ के लिए उनकी ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के रहने वाले अंजनी कुमार राय का परिवार गोरखपुर में रहता है।

     गौरतलब है कि  प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोग मारे गए. सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि इस भगदड़ में महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय की भी मौत हुई है. दावा किया जा रहा है कि जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उसमें अंजनी कुमार राय भी शामिल थे. इसके बाद इस मामले में यूपी पुलिस के कुंभ मेला आधिकारिक अकाउंट ने सफाई जारी की है.

अंजनी के शव का पोस्टमॉर्टम प्रयागराज में ही उनके भाई जो सोराव थाने के प्रभारी है उनकी मौजूदगी में हुआ। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र बसुका लाया जा रहा। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को गहमर में किया गया ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love