Fastblitz 24

जलालपुर में दो कारों की भिड़ंत, एक महिला घायल

जौनपुर- जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार को दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला के घायल होने की सूचना है, जबकि अन्य घायलों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही थी और पुलिस बूथ के पास रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे वाली कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love