जौनपुर – थाना जफराबाद के द्वारा थाना जफराबाद में संबंध धाराओं से संबंधित 01वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय जौनपुर पेशी हेतु भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शम्भू निषाद पुत्र बड़ेलाल निषाद, निवासी बशीरपुर थाना जफराबाद जौनपुर।