Fastblitz 24

चंदवक के खुज्झी तिराहे के पास हादसा, 3 घायल

जौनपुरआजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर खुज्झी तिराहे के पास गुरुवार दोपहर बाइक के धक्के से एक युवक घायल हो गया। बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए। सभी को निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, खुज्झी गांव निवासी 25 वर्षीय शिवकुमार पुत्र शोभनाथ राम ट्रेन पकड़ने के लिए घर से वाराणसी के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर पहुंचे ही थे कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से धक्का लग गया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटें आ गईं। बाइक सवार दोनों युवक आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के तोवा गांव निवासी अकबर व फैसल भी घायल हो गए, जो वाराणसी पासपोर्ट कार्यालय जा रहे थे। तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शिवकुमार की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज