Fastblitz 24

स्वर्गीय श्रीमती अमरावती व स्वर्गीय श्री अखिलानंद मिश्रा की 23वीं पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में सेवा कार्य

जौनपुरजनपद में समाजसेवा की अनूठी मिसाल कायम करते हुए समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू ने अपने अभिभावक और प्रेरणा पुंज माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती अमरावती मिश्रा एवं स्वर्गीय श्री अखिलानंद मिश्रा की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्धाश्रम में सेवा कार्य आयोजित किया। इस दौरान वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों को भोजन एवं डाबर च्यवनप्राश का वितरण किया गया, जिससे वहां मौजूद बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर सौरभ सिंह लल्लू ने कहा कि हम सब के अभिभावक और प्रेरणा पुंज माता-पिता की पुण्यतिथि पर हर साल इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि श्री अखिलानंद मिश्रा जी ने हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करने और समाजसेवा की प्रेरणा दी, जिसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस नेक कार्य में रजनीकांत मिश्रा उर्फ बबलू एवं रवि प्रकाश पाण्डेय (चेयरमैन, अमरावती ग्रुप) की सराहनीय भूमिका रही, जिनका जनपदवासियों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें निशांत सिंह, उज्जवल सिंह राणा, राजवर्धन सिंह, ऋषि सिंह राजा, अंजनेय सिंह, डॉ. रायसाहब, उदित सिंह, रौनक सिंह, राहुल मिश्रा सहित अन्य समाजसेवी शामिल थे। समाज में इस तरह के कार्यों से न केवल जरूरतमंदों को सहायता मिलती है, बल्कि दूसरों को भी समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है। वृद्धाश्रम में आयोजित यह कार्यक्रम मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक एकता का परिचायक बना।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love