Fastblitz 24

डाक विभाग का हाल: नौ दिन चले अढ़ाई कोस

जौनपुरएक ओर जहां आधुनिक संचार प्रणालियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है, वहीं डाक विभाग कछप गति से चलकर “नौ दिन चले अढ़ाई कोस” की कहावत चरितार्थ कर रहा है। आलम यह है कि जिले भर में दो दिनों से सभी डाकघरों में जरूरी कागजातों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है, जिससे जरूरतमंद लोगों में रोष व्याप्त है। वजह कहीं प्रिंटर खराब है तो अन्य जगहों पर विभाग की लापरवाही से रसीद नहीं है, बताया जा रहा है। गोलमोल जवाब देकर परेशान किया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट में स्थित उप डाकघर में प्रिंटर खराब है तो वहां जाने पर जेल स्थित उप डाकघर लोगों को भेज दिया जाता है। वहां पर रसीद न होने की बात कहकर मुख्य डाकघर अलफस्टीनगंज में काम होने का आश्वासन दिया जाता है। इसके बाद जब गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग वहां गए तो बताया गया कि रसीद बुधवार से नहीं है और रजिस्ट्री आदि नहीं हो पा रही है। इस बारे में जब डाक अधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वे गायब रहे, जबकि पोस्टमास्टर विष्णु देव मिश्रा ने बताया कि दो दिनों से रसीद नहीं है। डाक अधीक्षक द्वारा लखनऊ स्थित कार्यालय पर डिमांड भेजा गया तो वहां से बताया कि डिलीवरी गई है, जल्द ही प्राप्त हो जाएगी और कल से रजिस्ट्री आदि बाधित कार्य शुरू हो जाएगा। बाद में पता चला कि मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है तो आनन-फानन में अपराह्न के बाद मुख्य डाकघर एवं अन्य कुछ जगहों पर सादे कागज पर प्रिंट कर रजिस्ट्री कर रसीद दी जाने लगी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज