जौनपुर – बरसठी थाना क्षेत्र के खुइरी गांव में बंधवा जमालापुर सड़क के मोड़ पर गुरुवार रात को ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मछलीशहर थाना क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी 30 वर्षीय शिवचंद बिन्द गुरुवार की रात लगभग 9 बजे बाइक से मियाचक की तरफ से बंधवा होते हुए अपने घर जा रहा था। जैसे ही खुइरी मोड़ के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे उठाकर सीएचसी ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी रात में ही आ गए। शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


Author: fastblitz24



