Fastblitz 24

ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत

जौनपुरबक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के समीप प्रयागराज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की रात्रि तेल भरवाने गए युवक की सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के उतरीजपुर गांव निवासी ऐतिहासिक सारनाथ महादेव मंदिर के पुजारी अयोध्या प्रसाद शुक्ल का 28 वर्षीय पुत्र संदीप शुक्ल उर्फ नागेंद्र रात्रि में बाइक में तेल भरवाने फतेहगंज के समीप डीहजह्निया गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहा था। पंप के समीप पहुंचा ही था कि तभी जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेलर ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतना भीषण रहा कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल संदीप को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। उधर ट्रक को पुलिस थाने ले आई, जबकि चालक फरार हो गया।

मृतक संदीप सुबह अपनी मां माला शुक्ला को कुम्भ स्नान करवाने जाने की कर रहा था तैयारी:

फतेहगंज के समीप ट्रक की चपेट में मृत संदीप शुक्ल उर्फ नागेंद्र सुबह अपनी मां माला शुक्ला को बाइक से ही प्रयागराज कुम्भ स्नान हेतु जाने की तैयारी कर रहा था। घटना पर पिता अयोध्या प्रसाद विलखते हुए बताया कि चार बेटों में सबसे छोटा संदीप सुबह अपनी मां को स्नान हेतु कुम्भ ले जाने की तैयारी कर रहा था, इसीलिए बाइक में रात्रि में ही तेल भरवाने की बात कहकर निकला था। सारनाथ महादेव की संरक्षिका एवं पुजारिन माला शुक्ला के पुत्र की मौत की खबर मिलते ही शुक्रवार सुबह शोक संवेदना जताने वालों की भीड़ एकत्रित हो गयी। मृतक युवक की अभी दो वर्ष पहले शादी हुई थी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज