जौनपुर – नगर के टीडी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं लगातार जनपद ही नहीं, वरन देश व प्रदेश स्तर पर विद्यालय का नाम लगातार उज्ज्वल कर रहे हैं। उक्त बातें टीडी इंटर कॉलेज में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यालय के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कही। उन्होंने सभी छात्रों को ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात उन्होंने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान सहित अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजेश सिंह, जिलेदार सिंह प्रवक्ता सह परीक्षा प्रभारी पारसनाथ, क्रीड़ा प्रभारी राजीव सिंह, दिनेश सिंह प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह, सह मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, वीरू सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



