जौनपुर – थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा की भतीजी करीना (काल्पनिक नाम), जो दिनांक 23.02.2024 को तिलकधारी मेमोरियल कालेज बनरहियाबाग जौनपुर पढने गयी थी, जो कि अभी तक घर वापस नहीं आई, काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, के आधार पर मु.अ.सं. 43/24 धारा 363/366 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी। अपहृता को सर्विलांस सेल जौनपुर की मदद से पुणे, महाराष्ट्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Author: fastblitz24



