जौनपुर- थाना सरपतहां में तैनात प्रभारी उपनिरीक्षक जियाउद्दीन और उनकी टीम ने ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सरायमोहिद्दीनपुर से सुरापुर की तरफ जाते समय, सुरापुर से शाहगंज की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक काली रंग की प्लास्टिक की थैली गिर गई। पुलिस टीम ने थैली को उठाकर देखा तो उसमें रुपये थे।
तत्काल सरकारी गाड़ी से मोटरसाइकिल सवार का पीछा कर उसे रोका गया और पूछताछ की गई। व्यक्ति ने अपना नाम मोनू वर्मा पुत्र गजराज वर्मा निवासी चिल्लीरामपुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर बताया और कहा कि वह शाहगंज मंडी से सामान लेने जा रहा है। मोनू वर्मा को थाने लाकर पैसे की गिनती की गई तो 1,40,000/- (एक लाख चालीस हजार रुपये) थे, जिसे मोनू वर्मा को सुपुर्द किया गया। मोनू वर्मा द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया एवं पुलिस की कार्यवाही की क्षेत्रीय लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।


Author: fastblitz24



