आजमगढ़ – महराजगंज थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी सविता (25) पत्नी शनि राजभर की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे गोवर्धनपुर गांव निवासी सीताराम राजभर ने भांजी को मारने-पीटने का आरोप लगाया, जबकि ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि वह पहले से बीमार थी। सुबह लगभग दस बजे छत पर पति को खाना लेकर गई थी, वहीं पर गिर गई। सीने में दर्द की शिकायत भी की थी। आनन-फानन में चिकित्सक के पास ले जाया गया, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसी पक्ष से अभी कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायती पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Author: fastblitz24



