Fastblitz 24

कम्पोजिट विद्यालय में चोरी, हजारों का सामान गायब

जौनपुर – गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुआ गांव के कम्पोजिट विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया।

चोरी की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी। जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुआ गांव के कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा देवी मंगलवार को सुबह जब विद्यालय पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि विद्यालय के स्टोर रूम के कमरे का ताला टूटा हुआ है।

प्रधानाध्यापिका जब अंदर जाकर देखीं तो उसमें रखा 1 रेडियो, दो दरी, 5 फाइबर की कुर्सी, 6 बाल्टी, 1 स्पीकर साउंड, बच्चों के लिए स्पोर्ट्स कीट में 6 बैट, 3 कैरम बोर्ड, 3 चेस, 7 बाल टेनिस, 12 रबड़ के बाल, 3 बॉल पम्प, 6 फुटबॉल चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। प्रधानाध्यापिका ने थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर चोरी की सूचना दी। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर को भी अवगत कराया, जिस पर पुलिस विद्यालय पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love