Fastblitz 24

मत्स्य विभाग ने 10 वर्षों के लिए जलाशयों के टेंडर दिए, बादशाही जलाशय की सबसे अधिक बोली

जौनपुर- जिला मत्स्य अधिकारी शाहिद जमाल ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सात जलाशयों की निविदा प्राप्त हुई है। 11 जलाशयों की निविदा के लिए सूचना जारी की गई थी, जिसमें सबसे अधिक बोली पर बादशाही जलाशय खेतासराय का टेंडर मेराज अहमद ने प्राप्त किया।

श्री जमाल ने बताया कि 5 फरवरी को निविदा आमंत्रित की गई थी, जो शासनादेश 28/2023/756 सत्रह म 17/1099/63/2022 दिनांक 25/09/2023 में निहित शर्तों के अनुरूप और 10 जनवरी 2025 को निविदा समिति की बैठक कार्यवृत्त के अनुसार जिले के 11 जलाशय रोहुआ ताल, बादशाही, संघल, बदायूं, रेहटी, आदमपुर, मिर्जापुर, मल्हनी, हिदरहिया, मैनीपुर, सुंदरकोइरी की थी, जिनमें विभिन्न 7 जलाशयों की निविदा विभाग को प्राप्त हुई है। उन्हें दस वर्ष के लिए यानी 30 जून 2035 तक के लिए दी गई है।

सबसे ज्यादा बोली पर टेंडर प्राप्त करने वाले मेराज अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस सरकार में बिल्कुल पारदर्शी कार्य हो रहा है, किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। मैं नियम व कानून के हिसाब से कार्य करूंगा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love