जौनपुर- समाजवादी पार्टी जौनपुर द्वारा आज प्रातः 10 बजे सांसद जौनपुर कार्यालय नईगंज में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य जी की अध्यक्षता में महान संत शिरोमणि, गुरु रविदास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर सपाजनों ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गोष्ठी आयोजित कर उनका स्मरण किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि संत रविदास का जन्म 15वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था। वे एक चर्मकार परिवार में जन्मे थे, लेकिन उन्होंने सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर भक्ति मार्ग अपनाया और समाज में समानता का संदेश दिया।
संत रविदास जयंती हर वर्ष माघ पूर्णिमा को मनाया जाता है। संत रविदास एक महान भक्ति संत, समाज सुधारक और कवि थे, जिन्होंने जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उनके द्वारा दिया गया प्रेम, एकता और भक्ति का संदेश आज भी लोगों को प्रेरित करता है। संत रविदास का जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें समाज में समानता, प्रेम, भक्ति और सादगी का महत्व सिखाती हैं। उनके दोहे आज भी प्रासंगिक हैं और मानवता को सही दिशा दिखाते हैं। संत रविदास जयंती पर हमें उनके संदेशों को आत्मसात कर समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसे आराध्य को हम नमन करते हैं।
गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, राजन यादव, रमापति यादव, श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव टाइगर, महेंद्र यादव नैपाल, अनवारूल हक गुड्डू, अशोक यादव, प्रेमशंकर यादव, हरिश्चंद प्रभाकर, हवलदार चौधरी, आलोक त्रिपाठी, मंजय कन्नौजिया, नंदलाल यादव, लालचंद यादव, रामू मौर्य एडवोकेट, अशोक निषाद, संजय गौतम, पंडित जितेंद्र शर्मा आदि ने संबोधित करते हुए गुरु रविदास जी के विचारों पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा, राजमूर्ति सरोज, राजेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, श्यामनारायण बिंद, गुलाब यादव, उमाशंकर पाल, संतोष मौर्य मुन्ना, अशोक नायक, बाबा पटेल, बृजेश प्रजापति, दीपक विश्वकर्मा, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, रमेश साहनी, धर्मेंद्र सोनकर, राजेश पटेल, सोनी सेठ, सीमा खान, धीरज बिंद, बिहारीलाल मौर्य, राकेश यादव, रमेश मौर्य, डॉ. ईश्वरलाल यादव, लालबहादुर यादव शिक्षक सभा, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र पाल, अनिल दीप चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

Author: fastblitz24



