Fastblitz 24

दबंगों ने महिला को बुरी तरह पीटा, मोबाइल व गहने भी छीने

जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर मई गांव में एक महिला को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित महिलाएं चीख-चीखकर रहम की गुहार लगाती रहीं, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। गांव की निवासी साफिया बानो अपनी वृद्ध सास के साथ खेत में घास काट रही थीं। उसी समय पड़ोसी गफ्फार खेत पर पहुंच गया। जब साफिया और उसकी सास ने इसका विरोध किया, तो गफ्फार ने अपने दबंगों को बुलाकर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए।

दबंगों ने महिला को जमीन पर बाल पकड़कर घसीटा और बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान उसके कपड़े फाड़ दिए गए और पैर तोड़ दिया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसका मोबाइल व गहना भी घटना के बाद से गायब है। और इसके पहले भी तकरीबन 3 से 4 महीने पहले भी दबंगों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पीड़िता व उसके परिवार के लोगों ने बक्शा थाना पर की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

परेशान विवाहिता साफिया अपने परिजनों के साथ बक्शा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। साफिया ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है।

इस संबंध में बक्शा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज