Fastblitz 24

जमीन दिलाने के नाम पर शिक्षक से आठ लाख की ठगी

जौनपुर- सुइथाखुर्द गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ आजमगढ़ जिले में तैनात एक प्रवक्ता ने जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखेबाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपित घर से फरार बताया जा रहा है।

सरायख्वाजा क्षेत्र के धौराइल गांव निवासी विजय बहादुर आजमगढ़ जिले के जनता इंटर कॉलेज में बतौर प्रवक्ता तैनात हैं। आरोप है कि सुइथाखुर्द गांव के मुंशीलाल की रिश्तेदारी उनके पट्टीदार के घर में है, जहां अक्सर मुंशीलाल आते-जाते रहते हैं। धीरे-धीरे वह शिक्षक के परिवार के लोगों से भी व्यावहारिक संबंध बना लिए। दो वर्ष पूर्व उन्होंने शिक्षक से कहा कि हमारे गांव की एक वृद्धा के नाम पांच बीघा कृषि योग्य भूमि है। वह बेचकर दूसरी जगह जाना चाहती है। मात्र सात लाख रुपये में सारी जमीन बेचने को तैयार है। शिक्षक भी सस्ते भाव में मिल रही जमीन खरीदने के लालच में आ गए। मुंशीलाल ने तत्काल पैसों का प्रबंध करने को कहा। शिक्षक ने उन्हें तीन किस्तों में सात लाख दे दिया। लगभग छह माह तक वह इंतजार करता रहा। बात करने पर मुंशीलाल ने कहा कि बैनामा कराने में एक लाख रुपया और खर्च होगा। उसे भी मेरे पास जमा कर दीजिए। तभी बैनामा हो सकेगा। शिक्षक ने वह भी पैसा उन्हें दे दिया। तब से लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जमीन नहीं मिली। आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love