Fastblitz 24

महोत्सव की तैयारियां शुरू, 17 मार्च से तीन दिवसीय आयोजन

जौनपुर: आगामी जौनपुर महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन जौनपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि आगामी 17, 18 और 19 मार्च 2025 को जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा और इसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि महोत्सव के दौरान रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सामूहिक विवाह के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल भी लगाए जाएंगे।

मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग से संबंधित तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज