Fastblitz 24

स्कूल वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल

जौनपुर: बरसठी में आज सुबह एक स्कूल वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब आदर्श बाल विद्या मंदिर बडेरी की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मछली शहर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल और स्कूल वैन की बाजार में ही जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक राहुल पाल (18 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही मारुति वैन में सवार यूकेजी का छात्र रूपेश प्रजापति (7 वर्ष), एलकेजी का छात्र रुद्र प्रजापति (6 वर्ष) पुत्र रवि प्रजापति, मुस्कान (15 वर्ष) पुत्री दिनेश, अर्पित यादव (कक्षा एक) पुत्र दिनेश यादव और अर्जुन यादव (कक्षा एक) पुत्र विनोद भी घायल हो गए।

सभी घायल बच्चों का प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया है, जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक राहुल पाल जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

बडेरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार चतुर्वेदी ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गए हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज