Fastblitz 24

बज़्म ए शीराज़ की मासिक तरही नशिस्त का आयोजन

जौनपुरबज़्म ए शीराज़ के तत्वावधान में रविवार की दोपहर में एक तरही नशिस्त का आयोजन नगर के मोहल्ला शेख़ मुहामिद स्थित अनवार मंज़िल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता शायर अनवारुल हक़ अनवार जौनपुरी ने की एवं संचालन शायर मज़हर आसिफ़ ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर नदीम अल्वी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नात ए नबी स.अ.व पेश करके किया गया।

मिसरा ए तरह कुंवर महेन्द सिंह बेदी का शेर ‘कुछ ज़मीं पर भी चाँद तारे हैं’ बज़्म ए शीराज़ के कन्वीनर शायर अनवारुल हक़ अनवार जौनपुरी ने एक सप्ताह पूर्व दिया था, जिस पर समस्त शायरों एवं कवियों ने तबअ आज़माई करके अपनी-अपनी रचनाओं को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसको सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये और पूरा हाल वाह वाह के स्वर से गूँज उठा।

मुख्यातिथि मास्टर नदीम अल्वी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शेर व शायरी लोगों के दिलों को जोड़ने का एक माध्यम है, जिसके लिये उर्दू के सच्चे आशिक़ अनवारुल हक़ अनवार जौनपुरी हर माह नशिस्त का आयोजन करके प्रयास करते रहते हैं, जिसके लिये अनवार जौनपुरी बधाई के पात्र हैं, जिसके कारण जौनपुर की सदियों पुरानी शेर व शायरी की रिवायत जीवित है।

चंद पंक्तियां निम्नलिखित हैं:

* छूने वालों को ये ख़बर करदो, फूल की शक्ल में शरारे हैं – अकरम जौनपुरी

* वक़्त आया तो जान तक देकर, हमने एहसान तेरे उतारे हैं – अनवार जौनपुरी

* इस लिये मुफ़लिसी के मारे हैं, हमको अपने उसूल प्यारे हैं – नादिम जौनपुरी

* बे सबब तो नहीं परेशां दिल, किसकी यादों के ते इशारे हैं – मौलाना अनवार

* ये मेरा ज़ख़्म आपकी खुशियां, मुझको दोनों बहुत ही प्यारे हैं – मज़हर आसिफ़

* अर्श से फ़र्श तक तो क़ुदरत के, खुबसूरत बहुत नज़ारे हैं – गिरीश श्रीवास्तव

* दिल के तारों को अपने न छेड़ा करो, मन की मदिरा अभी ये छलक जायेगी – संजय सिंह सागर

* पामाल न हो जाये कहीं उसवा ए उल्फ़त, आहिस्ता चलो शीशा ए दिल ज़ेरे कदम है – नदीम अल्वी

* उमर भर का हिसाब देख लिया, ज़िंदगी में बड़े ख़ासारे हैं – ख़लील इब्ने असर

अब्बास काज़मी, मुस्तईंन जौनपुरी, आशिक़ जौनपुरी, सज्जाद जौनपुरी, शजर जौनपुरी, कमल जौनपुरी, उलझन जौनपुरी, अमृत प्रकाश जौनपुरी ने भी अपनी-अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. अर्शी नवाज़, सलाहुद्दीन खान, अतीक़ अहमद, अज़हर शमीम, साजिद अनवार, माजिद अनवार आदि उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love