इस्लामाबाद – पाकिस्तान की सिंधु नदी में लगभग 800 अरब पाकिस्तानी रुपये की कीमत का सोना मिलने की खबर सामने आई है। यह सोना 28 लाख तोला या 653 टन तक का हो सकता है। सोना मिलने की खबर के बाद से ही वहां सोना निकालने वालों की होड़ मची है। लोग बाल्टी लेकर नदी में उतर रहे हैं और सोना निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों में मारामारी भी हो रही है। खनन के चलते नदी को नुकसान भी पहुंच रहा है
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोग दिनभर नदी की गहराई में सोना बाल्टियां डुबोकर सोना निकालने की कोशिश करते रहते हैं। इसके बाद स्लुइस मैट का इस्तेमाल करके कणों से सोना निकालते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पहले इस इलाके में छोटे पैमाने पर सोने का खनन होता था, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां बड़ी संख्या में लोग खुदाई करने के लिए आते हैं और नदी के तल में बाल्टियां डालते रहते हैं।

पाकिस्तान स्थित पंजाब के पूर्व खान और खनिज मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSP) की एक रिपोर्ट के आधार पर अटक के पास 800 अरब रुपये के सोने के भंडार का खुलासा किया था। हसन मुराद ने दावा किया था कि सोने की खोज से पाकिस्तान की किस्मत बदल सकती है। उन्होंने कहा कि यहां 18 हजार से अधिक के इलाकों में सोना मिल सकता है। पूरे 9 ब्लॉक वाले इस इलाके के सबसे बड़े ब्लॉक में 155 अरब तक का सोना हो सकता है
सिंधु नदी में सोने की खुदाई को लेकर पर्यावरणविद चिंता जता रहे हैं। उनका मानना है कि नदी के तल में अधिक खुदाई करने से जलीय जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, सोना निकालने के लिए पारे के इस्तेमाल से नदी के इकोसिस्टम को खतरा पहुंच रहा है।

Author: fastblitz24



