Fastblitz 24

वाराणसी में 22 एवं 23 फरवरी को मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी

वाराणसी – जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी वाराणसी में 22 एवं 23 फरवरी 2025 को मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के इच्छुक कृषक अपने फल, शाकभाजी एवं पुष्प के उत्कृष्ट कोटि के नमूनों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर सकते हैं।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुरस्कार हेतु प्रदर्शनी का निरीक्षण 22 फरवरी 2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे किया जाएगा। कृषकों को 22 फरवरी 2025 को सुबह 07:00 बजे तक प्रविष्टियां निर्दिष्ट स्थान पर लगानी होंगी। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग में विशेष पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार ₹500 (रूपया पांच सौ मात्र), द्वितीय पुरस्कार ₹400 (रूपया चार सौ मात्र), तृतीय पुरस्कार ₹300 (रूपया तीन सौ मात्र) सभी वर्ग में देय होगा।

प्रदर्शनी हेतु दिशा-निर्देश एवं श्रेणी आदि से संबंधित सहायता के लिए 21 फरवरी तक जिला उद्यान अधिकारी, जौनपुर कार्यालय अथवा प्रदर्शनी प्रभारी सत्यभान सिंह मोबाइल नंबर 7007284234 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love