Fastblitz 24

जौनपुर में 21 फरवरी को रोजगार मेला, ITI पास युवाओं को मिलेगा मौका

जौनपुरराजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में 21 फरवरी 2025 को रोजगार मेला लगेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र. के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैंपस जौनपुर में 21 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिसमें सिस्का इलेक्ट्रिकल मैनेजमेंट, मार्ग कंस्ट्रक्शन सर्विस आदि निजी क्षेत्र की कंपनी के द्वारा ऑफिस सुपरवाइजर, आईटीआई फ्रेशर आदि विभिन्न पदों पर रोजगार मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता:- हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को भर्ती करेंगी। रोजगार मेले में अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आईडी प्रूफ सहित एवं वेब पोर्टल [https://rojgaarsangam.up.gov.in](https://rojgaarsangam.up.gov.in) पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए, रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love