Fastblitz 24

राहुल सांकृत्यायन की पाठशाला पर कब्जे के खिलाफ शिकायत”

आजमगढ़ :   महान साहित्यकार और विचारक राहुल सांकृत्यायन के नाम से जुड़े राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निज़ामाबाद, आजमगढ़ की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ मैग्सेसे पुरस्कार विजेता एवं सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाण्डेय ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कब्जा हटवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  

संदीप पाण्डेय ने आरोप लगाया कि 15 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे निज़ामाबाद के राजस्व कर्मियों ने विद्यालय की सीमा चिन्हित करने के बजाय समझौता कराने का प्रयास किया। इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा और उन्होंने विद्यालय के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले स्मारक के भू-भाग पर कब्ज़ा कर लिया।

उन्होंने आगे कहा,

“गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद का नाम स्कूल से मिटाया जा रहा है और निजामाबाद, आजमगढ़ में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की पाठशाला पर ही कब्जा कर लिया गया है। यह ऐतिहासिक विरासत को मिटाने की साजिश है।

संदीप पाण्डेय ने प्रशासन से मांग की कि जिलाधिकारी की उपस्थिति में विद्यालय की भूमि का सीमांकन कराकर चारदीवारी का निर्माण करवाया जाए ताकि भविष्य में इस पर कोई अवैध कब्जा न हो सके।

उन्होंने कहा कि राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निज़ामाबाद एक ऐतिहासिक संस्थान है, जहां राहुल सांकृत्यायन और कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ जैसे महान साहित्यकारों ने शिक्षा प्राप्त की थी। यह विद्यालय 1805 से अस्तित्व में है, और इसके बोर्डिंग हाउस का उल्लेख स्वयं राहुल सांकृत्यायन ने अपने दस्तावेजों में किया है।

1995 में तत्कालीन राज्यपाल मोतीलाल वोहरा ने इस विद्यालय को **राहुल सांकृत्यायन के नाम से समर्पित कर इसका नाम राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निज़ामाबाद रखा था। लेकिन अब तक प्रशासनिक लापरवाही के कारण भू-अभिलेखों में यह नाम अंकित नहीं किया गया है, जिसका फायदा उठाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है

संदीप पाण्डेय ने आजमगढ़ के नागरिक समाज से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक विद्यालय और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए आगे आएं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे जन आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love