जौनपुर– गिट्टी बालू सप्लायर अजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने के बाद भी उन्हें आठ महीने से भुगतान नहीं किया गया है। उनकी कंपनी द्वारा सप्लाई की गई गिट्टी बालू का कुल बकाया रकम 16,56,194 रुपये है।
अजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले बिल जमा कर दिया था, लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कोई भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने ईआईएल को 10 बार मेल किया, लेकिन किसी मेल का जवाब नहीं आया।

उन्होंने नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वह विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने पैराडाइज कंस्ट्रक्शन मधुपुर मऊ के अकाउंटेंट संजय कुमार सिंह पर भी फोन का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार पैराडाइज कंस्ट्रक्शन मधुपुर मऊ अकाउंटेंट संजय कुमार सिंह व एमडी के ऊपर उचित कार्यवाही हो।

Author: fastblitz24



