नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ की वीडियो हटाने को लेकर रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) को नोटिस जारी किया है। रेल मंत्रालय ने 17 फरवरी को X को 288 वीडियो लिंक हटाने का निर्देश दिया, जिसे 36 घंटे में लागू करने को कहा गया।
रेल मंत्रालय की कार्रवाई
रेल मंत्रालय ने अपने नोटिस में कहा कि इस तरह के वीडियो नैतिकता और X की कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ हैं। इसके अलावा, इन वीडियो के प्रसार से कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है और रेलवे का संचालन प्रभावित हो सकता है।

सोशल मीडिया पर बढ़ी सख्ती
हाल ही में सरकार ने कानून में संशोधन कर मंत्रालयों को सोशल मीडिया से वीडियो हटवाने का अधिकार दिया है। यह बदलाव दिसंबर में लागू हुआ था, जिसके बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले, जनवरी में भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भ्रामक और संवेदनशील कंटेंट के खिलाफ कदम उठाए गए थे।
घटना का कारण और जांच रिपोर्ट
15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति तब बनी जब प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होने की घोषणा की गई। कुछ ही देर बाद प्लेटफॉर्म नंबर 16 से प्रस्थान की नई घोषणा हुई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई थी। फिलहाल, इस मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Author: Delhi Desk
Update News From Delhi Desk



