Fastblitz 24

सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में प्रशिक्षण शिविर संपन्न

 जौनपुरसल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह एवं प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने कैंप का निरीक्षण करते हुए रोवर्स रेंजर्स की तैयारियों और व्यवस्थित सजावट की प्रशंसा की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचंद यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर का निरीक्षण कराया। विशिष्ट अतिथिगण महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेंद्र सिंह, प्रो. धीरेंद्र कुमार पटेल, डॉ. ओम प्रकाश दुबे (चीफ प्रॉक्टर), डॉ. संतोष सिंह, डॉ. विनय दुर्गेश, डॉ. अशेष उपाध्याय, डॉ. तिलक, डॉ. अभिषेक गौरव, राजुल सिंह ने शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा एवं प्रशिक्षक सुनील व सोनम गुप्ता ने शिविर का संचालन किया

इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, रामजीत यादव, दिनेश रावत, शैलेश विश्वकर्मा, राकेश खरवार, सूरज मौर्या, सृष्टि सिंह, पवन यादव, रितेश गौतम, आशुतोष, सचिन, श्रेया, काजल, अनामिका, शिखा सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज