Fastblitz 24

25 हजार रुपये का इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार

जौनपुर – संजय कुमार सरोज चौकी प्रभारी भीलमपुर . विनोद यादव व का. जितेंद्र कुमार के देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित के क्षेत्र में मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर संबंध धाराओं के तहत गैंगेस्टर एक्ट के वांछित/इनामी आरोपी राजकुमार वनवासी पुत्र बांकेलाल बनवासी निवासी भुईला थाना सिकरारा जौनपुर जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, को शेरवा बाजार से आज समय करीब 05:30 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love