Fastblitz 24

गोरारी प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं बाल मेला का आयोजन, निपुण बच्चे हुए सम्मानित

जौनपुर- प्राथमिक विद्यालय गोरारी का शारदा संगोष्ठी एवं बाल मेला मंगलवार को भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय गोरारी सूबे में एक मॉडल के रूप में विकसित हो चुका है। यहां की प्रधानाध्यापिका डॉ. शिवानी मौर्य की लगनशीलता, मेहनत से आज इस विद्यालय को एक दर्जन से अधिक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। शासन स्तर से जब कभी भी हाईटेक विद्यालयों की श्रृंखला बनती है, तब इस विद्यालय का नाम बड़े ही आदर सम्मान के साथ लिया जाता है। इसके लिए यहां के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में जो लगनशीलता है, वह आगे चलकर देश दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे। यह हमारी शुभकामना है।

बीईओ श्री शुक्ला ने विद्यालय की सबसे टॉपर प्रतिभा कक्षा तीन की संजना को मेडल देकर सम्मानित किया। रस्सी कूद बालक वर्ग में पवन कुमार, बालिका में सहत, दौड़ में अल्तमस, सनी कुमार, कला में सोनम, आयुष कुमार, कविता पाठ में तस्मिया व मोजाहिद अव्वल रहे। इन्हें भी प्रमाण पत्र और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।

समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक सोनकर, ए.आर.पी. प्रशांत मिश्र ने विद्यालयों को हाईटेक किए जाने के संबंध में विस्तार से बताया। शिक्षक डॉ. चंद्रजीत मौर्य, मनबहाल गुप्ता, अशोक सोनकर, अशोक मौर्य, डॉ. शिवानी मौर्य ने स्मृति चिन्ह और सम्मान स्वरूप शॉल भेंट कर मुख्य अतिथि बसंत शुक्ला का स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल संकुल वीरेंद्र कुमार व संचालन प्रधानाध्यापिका डॉ. शिवानी मौर्य ने किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव, डॉ. चंद्रजीत मौर्य, नीलम मौर्य, आशीष सिंह, देवेंद्र सिंह, राम स्वारथ, अजय यादव, अमरजीत पिंटू, विजेंद्र यादव, निशा यादव, मंजू यादव, रीता यादव, सुनीता प्रजापति, शिक्षिका सबा परवीन, गजाला अंजुम, सरिता, उर्मिला यादव, वीरेंद्र कुमार, फैजान अंसारी, आराधना पांडेय, उषा देवी, आशा देवी, संगीता देवी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love