Fastblitz 24

लावारिस शव दफन, सड़क हादसे में हुई थी मौत

जौनपुरलावारिस शव इंतजामिया कमेटी (रजिस्टर्ड) जौनपुर द्वारा 24 फरवरी सोमवार को देर शाम आठ बजे एक लावारिस शव थाना लाइन बाजार जौनपुर से प्राप्त हुआ था। पुलिस के अनुसार, शव हाईवे नेवादा पर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में मृत मिला था। शव की दाढ़ी थी, उम्र लगभग 52 वर्ष होगी।

शव की शिनाख्त न होने पर 72 घंटे रखने के बाद शव को अंत्य परीक्षण के बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से हजरत हम्ज़ा चिश्ती कब्रिस्तान के दक्षिण तरफ मोहल्ला पंचहटिया जौनपुर पर दफन करवाया गया। जनाजे की नमाज हफीज अजहर रसीदाबाद ने अदा करवाई।

इस मौके पर रियाजुल हक, इम्तियाज सिद्दीकी सहित पुलिस विभाग से आरक्षी सर्वेश कुमार मौजूद रहे। विशेष सहयोग मास्टर मेराज, शकील ड्रग्स, आबिद खान, शहजादे, राजा हसन, फिरदौस का रहा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love