Fastblitz 24

किसान नेता कामरेड रामप्रताप त्रिपाठी का निधन, शोक की लहर

जौनपुरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश महामंत्री कामरेड रामप्रताप त्रिपाठी का मंगलवार की शाम देहावसान हो गया। कामरेड त्रिपाठी को एक दिन पहले दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। वे करीब 83 वर्ष के थे।

किसान नेता के निधन पर उनके सम्मान में जौनपुर और राज्य मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर लगे पार्टी ध्वज को झुका दिया गया। कामरेड त्रिपाठी बदलापुर क्षेत्र के रूपपुर गांव के मूल निवासी थे। तिलकधारी महाविद्यालय से विज्ञान स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद वे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की मुंबई शाखा में कार्यरत थे। बाद में वह वामपंथी आंदोलन से जुड़ने के बाद नौकरी छोड़कर भाकपा में शामिल हो गए और जीवन पर्यंत उसी से जुड़े रहे। उनके निधन से वामपंथी आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love