जौनपुर: पुलिस जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, बक्शा पुलिस ने अपहरण के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ग्रामीण, शैलेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर श्री देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी शिवम गौतम को गिरफ्तार किया।

शिवम गौतम (18 वर्ष) मुस्तफाबाद, थाना बक्शा का निवासी है। उसे थाना स्थानीय पर संबंध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शिवम गौतम अपहृत का आरोपी है। मुखबिर की सूचना पर उसे लखौवा बाजार के पास से गुरुवार को लगभग 10:30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Author: fastblitz24



