Fastblitz 24

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई बैठक: शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

जौनपुर : होली और रमजान महीने को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के गणमान्यों से प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की। इसमें त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।

बैठक में मौजूद गणमान्यों से प्रभारी निरीक्षक ने उनके नगर व गाँवों की समस्या और होलिका स्थान को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं, इस पर चर्चा की। अधिकांश लोगों ने अपने-अपने नगर व गाँवों में कोई दखल नहीं होने की बात बताई। विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने नगर के मोहल्ला दर्जियान, नईगंज, अंजही व सरायरुस्तम कमलपुर में होलिका स्थल को लेकर विवाद की संभावनाएं जाहिर कीं। अंजुमन सदर तहसीलमुलहक बन्ने ने बताया कि मस्जिदों के समीप होली के दिन लाउडस्पीकर धीमा बजाया जाए, जिससे नमाजदारों को दिक्कत न हो।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने हल्का प्रभारी को नोट कर विवादित स्थलों की जांच करने का निर्देश दिया। और कहा कि होली का त्योहार शुक्रवार जुम्मा के दिन पड़ रहा है, जिससे मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में शांति सद्भाव ना बिगड़े, इसमें पुलिस के साथ नगर व ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है। साथ ही यदि गाँवों व नगर में त्योहार के आसपास किसी ने कोई गलत अफवाह फैलाया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, रंजीत गुप्ता, सभासद दीपू मोदनवाल, गणेश सभासद, बैजनाथ साहू, सुरेश चंद सोनी, विवेक यादव, मो. फहद, मो. शाहरूरन, मो. फैजान अंसारी, उमाशंकर चौरसिया, शरीफ अहमद, शिवलाल सोनी, अजीत सिंह, हीरालाल व मनीष आदि लोग मौजूद रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज