जौनपुर : बरसठी थाना क्षेत्र के राजाबाजार में मोबाइल की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तुलापुर थाना सुरियावां भदोही निवासी धीरज गौतम की बरसठी थाना के राजाबाजार में मोबाइल की दुकान है। कारो निवासी विशाल सरोज ने अपना मोबाइल बनाने के लिए दिया था। मोबाइल में खराबी ठीक न होने पर वह अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट में धीरज गौतम और उसके बगल के साथी विशाल गौतम को काफी चोटें आईं। दोनों पुलिस के पास पहुंचे और इलाज के लिए सीएचसी ले जाए गए। पुलिस ने विशाल सरोज, अभय सरोज और अर्जुन निवासी कारो थाना बरसठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: fastblitz24



