Fastblitz 24

पीडीए एकता 2027 में भाजपा को साफ करने जा रही है:- सुनील सिंह साजन

यह बयान उन्होंने पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम में दिया, जो समाजवादी पार्टी विधानसभा बदलापुर ब्लाक महराजगंज के माताफेर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमला बाजार में आयोजित किया गया था।

सुनील सिंह साजन ने कहा कि पीडीए विचारधारा की लड़ाई वही लड़ाई है जिसे महात्मा गांधी, बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं डॉ राममनोहर लोहिया ने लड़ा था। इसी लड़ाई को आखिरी सांस तक मान्यवर कांशीराम और नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लड़ा आज उसी लड़ाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पीडीए समाज को संकल्प लेकर अपने अधिकारों, सम्मान, आरक्षण, संविधान, वोट के अधिकार को बचाए रखने एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए एकजुट होकर सामंती ताकतों से लड़ना होगा

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव एवं मंगला यादव ने किया। आभार ज्ञापन पूर्व प्रमुख जयंती यादव एवं विधानसभा महासचिव अशोक निषाद ने किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि पीडीए एकता ने 2024 में भाजपा को हाफ कर दिया यही पीडीए एकता 2027 में भाजपा को साफ करने का काम करेगी। उन्होंने शानदार पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम के लिए आयोजक पूर्व प्रमुख जयंती यादव को बधाई दी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love