पटना: बिहार में निगरानी विभाग ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह दारोगा 10 हजार रुपये की घूस ले रहा था, तभी निगरानी विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा
निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि एक दारोगा किसी मामले में रिश्वत की मांग कर रहा है। सूचना के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

Author: fastblitz24



