Fastblitz 24

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को कुचला, मां-बेटे और बहू की मौत

मधेपुरा: उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य मां, बेटा और बहू शामिल हैं। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-106 पर उदा नहर और बनरवा टोला के बीच हुई

तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा वार्ड 20 निवासी बैजनाथ महतो की पत्नी माला देवी (60), उनके पुत्र विशाल महतो (25) और बहू आरती देवी (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों मजदूरी के लिए अरार कमालपुर जा रहे थे।

हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप पर शिमला मिर्च और खीरा लदा था। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और शवों को सड़क किनारे किया।

उदाकिशुनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पिकअप को जब्त कर लिया गया है।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-106 पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। लोगों ने सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

इस घटना के बाद बैजनाथ महतो का पूरा परिवार सदमे में है। मां, बेटा और बहू की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण शोक में डूबे हुए हैं और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज