Fastblitz 24

मामपुर गांव में वृद्धा की हत्या का खुलासा, गहनों की लूट के लिए की थी वारदात

 लखनऊमामपुर गांव में 65 वर्षीय रजाना गौतम की हत्या ज्वैलरी लूटने के लिए की गई थी। पुलिस ने बीटीएस सिस्टम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तेजबहादुर उर्फ तेजा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

6 मार्च की दोपहर 1:15 बजे, रजाना गौतम सर्राफा बाजार में गहने खरीदने गई थीं। तेज बहादुर ने उन्हें गहने खरीदते देख लूट की योजना बना ली। जब वृद्धा अपने घर लौट रही थीं, तब आरोपी ने बाग के पास उन्हें रोक लिया और गहने छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने उन्हें जमीन पर गिराकर हत्या कर दी और गहने लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने सबसे पहले मृतका के भतीजे और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। बीटीएस सिस्टम की मदद से वारदात के वक्त इलाके में सक्रिय मोबाइल नेटवर्क को ट्रैक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में सर्राफा बाजार के बाहर तेज बहादुर की मौजूदगी दिखी, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर तेज बहादुर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया

हत्या के बाद आरोपी ने रजाना गौतम का पर्स मौके पर ही फेंक दिया था। सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को बताया कि पर्स उन्हीं की दुकान का था, जिसमें उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा था। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी तक पहुंच गई।

एसीपी अनमोल मुकुट ने बताया कि तेज बहादुर के पास से मृतका की 162 ग्राम चांदी की पायल बरामद की गई है। अब आरोपी न्यायिक हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज