Fastblitz 24

कैसरबाग बस अड्डे से बुर्का पहनी महिला को यूपी एसटीएफ ने दबोचा, कब्जे से मिलीं 5 ‘पाकिस्तानी पिस्टल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश और देश की सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी करने वालों की धरपकड़ में जुटी यूपी एसटीएफ की टीम तेजी के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी बीच यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से एक बुर्का पहनी महिला को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला कैसरबाग बस स्टेशन पर रोडवेज बस से मेरठ से सफर करके लखनऊ पहुंची थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बस में घुसकर दबोच लिया। यूपी एसटीएफ की टीम ने बताया कि महिला के कब्जे से 5 पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मेरठ रीजन के सोहराब गेट डिपो की बस कैसरबाग बस अड्डे पहुंची। अचानक ही कई लोगों की टीम सादे कपड़ों में बस के अंदर दाखिल हुई। इस दौरान टीम में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। बस के अंदर इंटर करते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। अचानक ही टीम ने बस की सीट पर बुर्का पहने बैठी एक महिला को दबोच लिया और बस से बाहर निकालकर अपने साथ ले गए। बाद में सभी को पता चला कि बस के अंदर घुसे लोग यूपी एसटीएफ की टीम थी। महिला ने पकड़ने के दौरान अपने चेहरे पर पहचान छिपाने के लिए मास्क लगाकर रखा था।

यूपी एसटीएफ की टीम ने बताया कि दबोची गई महिला का नाम मुस्कान तिवारी है, जो कि जौनपुर के रुदौली की रहने वाली है। महिला असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य बताई जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान महिला के कब्जे से एसटीएफ ने 5 पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई हैं। इसके लिए उसे 50 हजार रुपये मिले थे। प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। उसे शाहगंज जनपद जौनपुर में लाकर देना था। इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर आई थी, जहां से शाहगंज के लिए बस पकड़नी थी। जानकारी करने पर पता चला कि महिला ने मेरठ से लखनऊ तक का 425 रुपये का टिकट भी लिया था। गिरफ्तारी के बाद महिला से वजीरगंज थाने में पूछताछ की जा रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज