Fastblitz 24

बीवी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की, खुद ही दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

 गोंडा: गोंडा जिले में इटियाथोक के बिरमापुर गांव के निवासी शकील अहमद की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी खुशनुमा ने पहले शकील की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जांच में सामने आया कि शकील की हत्या उसके पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी।  

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को शकील अहमद ने इटियाथोक-बाबागंज मार्ग पर स्थित अपनी बाइक मरम्मत की दुकान बंद की और घर लौट आया। शकील ने अपनी पत्नी खुशनुमा से कहा कि वह एक शादी समारोह में जा रहा है, लेकिन जब वह रात भर घर नहीं लौटा, तो 16 जनवरी को खुशनुमा ने इटियाथोक थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और 18 जनवरी को लखनीपुर पंचायत के मकदूम पुल के नीचे झाड़ियों में शकील अहमद का शव बरामद किया। जांच के दौरान पता चला कि शकील की हत्या उसके पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी।

 पुलिस ने आरोपित दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शकील की हत्या के बाद खुशनुमा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

पुलिस प्रशासन ने इस मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस घटनाक्रम को जघन्य अपराध करार देते हुए समाज में इस तरह की घिनौनी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज