आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद गांव में बृहस्पतिवार की रात प्रेमिका से मिलने आए युवक की परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानी की सराय थाना क्षेत्र के बसई गांव निवासी फैसल (20) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, फैसल अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए फरहाबाद गांव आया था। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने फैसल की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद फैसल के भाई राशिद और आमिर को सूचना दी गई। जब वे मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने राशिद और आमिर की भी पिटाई कर दी।

परिजन फैसल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बसई गांव के प्रधान के माध्यम से परिवार वालों ने निजामाबाद थाने में तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की
इस मामले में थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था। फैसल लड़की से मिलने गया था, लेकिन परिजनों ने उसे मिलने नहीं दिया। इसी को लेकर उसने आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

Author: fastblitz24



