Fastblitz 24

तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास

जौनपुरजौनपुर जिले की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर इतिहास रच दिया है। होली से ठीक पहले यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट आया, जिससे रंगों के त्योहार की खुशियां दोगुनी हो गईं। तीनों बहनों और परिवार को होली की शुभकामनाओं के साथ ही सेलेक्शन की खूब बधाइयां मिल रही हैं।

जिले के मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव की रहने वाली इन बहनों के पिता स्वतंत्र कुमार चौहान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के बेटे हैं। खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान ने एक साथ परीक्षाओं की तैयारी की और एक साथ सेलेक्ट भी हो गईं।

* खुशबू चौहान: गांव के पास मेहंदी गंज में खो-खो की तैयारी करती थीं और अखिल भारतीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

* कविता चौहान: जौनपुर कबड्डी टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेल चुकी हैं।

* सोनाली चौहान: दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस में भाग ले चुकी हैं।

प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें बराबर प्रैक्टिस करती रहीं और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी (सिपाही) के पद पर नियुक्त की गई हैं। इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love